चार साल में महाराष्ट्र को मिले तीन मुख्यमंत्री
30 Jun 2023
244
संवाददाता/in24 न्यूज़।
साल 2019 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को बहुमत मिला था लेकिन बाद में मुख्यमंत्री की कुर्सी के बंटवारे को लेकर दोनों दल अलग-अलग हो गए थे. बाद में देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार अचानक राजभवन में नजर आए और दोनों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह सरकार 80 घंटे के भीतर ही गिर गई. इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महाविकास आघाड़ी सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेकिन शिवसेना पार्टी में बगावत के चलते ये सरकार भी पिछले साल गिर गई. शिवसेना से टूटकर अलग हुए एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी के समर्थन से उन्होंने सरकार बनाई है. इस सरकार में देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं. इस तरह से चार साल में महाराष्ट्र को तीन मुख्यमंत्री मिले हैं।