महाराष्ट्र में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया दुख

 01 Jul 2023  1154
संवाददाता/in24 न्यूज़।   
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई भयानक बस दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है उन्होंने लिखा बुलढाणा की बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है उन्होंने लिखा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।