एनसीपी के लिए शिंदे साबित हुए अजित पवार, महाराष्ट्र की सियासत में नए ड्रामे की शुरुआत !

 02 Jul 2023  444
संवाददाता/in24न्यूज
 
महाराष्ट्र की राजनीति में सालभर बाद एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. अबकी बार अजित पवार ने अपनी ही पार्टी एनसीपी के खिलाफ बगावत की है और एनडीए गठबंधन से हाथ मिलाया है. बीजेपी-शिंदे गुट ने अजित को डिप्टी सीएम बनाया है. अजित पवार के पाला बदलने से राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. माना जा रहा है कि अजित भी एनसीपी के लिए एकनाथ शिंदे साबित हुए हैं. दरअसल, सालभर पहले एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से बगावत कर दी थी और बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनाए गए थे. अब अजित के आने से महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में दो डिप्टी सीएम हो गए हैं. अजित गुट का दावा है कि उनके पास 40 एनसीपी विधायकों का समर्थन है. अजित समेत 9 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले चुके हैं. इनमें धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, हसन मुश्रीफ, दिलीप वलसे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और महिला विधायक अदिति तटकरे का नाम शामिल है.प्रफुल्ल पटेल ने भी एनसीपी का साथ छोड़ा है. एनसीपी के 6 एमएलसी भी अजित के साथ जाने की चर्चा हैं.