नीतीश कुमार को सता रहा है पार्टी टूटने का डर - चिराग पासवान
03 Jul 2023
744
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच बिहार से भी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. जल्द ही बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के कई विधायक और सांसद एनडीए के संपर्क में हैं. चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अपने विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. उससे यह स्पष्ट है कि उन्हें उनकी पार्टी के टूटने का डर सता रहा है. चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि जो दूसरों के दल को तोड़ता है उसे अपनी पार्टी के टूटने का डर हमेशा लगा रहता है. राजनीतिक पंडितों की मानें तो अगर चिराग पासवान की भविष्यवाणी सही हुई तो जल्द ही बिहार में भी बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है.
बता दें कि रविवार को चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी करनी होती है उसको वैसे ही भरना पड़ता है. आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी पार्टियों के विधायक और सांसद को तोड़ते थे. अब उन्हें अपनी पार्टी के टूटने का डर लग रहा है इसलिए वह अपने सांसद और विधायकों के साथ फेस टू फेस मीटिंग कर रहे हैं. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के विधायकों और सांसदों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि वह क्षेत्र में जाते हैं मुख्यमंत्री तो क्षेत्र में जाते नहीं हैं हमारी पीढ़ी को यह याद भी नहीं कि नीतीश कुमार ने पिछली बार कब विधानसभा या लोकसभा का चुनाव लड़ा था. अब तो उनके गृह जिले में ही उनका विरोध हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार को बचाना है, विकसित राज्य बनाना है. तो एक ही समाधान है नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना पड़ेगा। चिराग ने कहा कि जो मुख्यमंत्री आज अहंकार में हैं. उन्हें समझना चाहिए सत्ता अहंकार से नहीं बल्कि जनता के समर्थन से चलती है.