अजित पवार के खेमे में सेंध, शपथ ग्रहण में मौजूद सांसद ने कहा- मैं शरद पवार के साथ

 03 Jul 2023  1608

संवाददाता/in24न्यूज

अजित पवार को शपथ लिए अभी चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि उनके खेमे में सेंध लगती नजर आ रही है. एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने पाला बदलते हुए कहा है कि वह शरद पवार के साथ में हैं. कोल्हे वहीं सांसद हैं जो रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे. कोल्हे का पाला बदलना अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अमोल कोल्हे ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब दिल और दिमाग में जंग हो तो दिल की सुनो. शायद दिमाग कभी कभी नैतिकता भूल जाता है … पर दिल कभी नहीं.' इस ट्वीट में उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, विधायक जंयत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड को टैग किया है. एनसीपी में कलह के बाद अजित पवार गुट ने दावा किया है कि उन्हें लगभग सभी विधायकों और नेताओं का समर्थन प्राप्त है. अजित पवार ने भी कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही बात कही. लेकिन असल में कई विधायकों और नेताओं ने शरद पवार के प्रति समर्थन भी जताया है. और कुछ ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. अगर अजित पवार को पार्टी के एक तिहाई विधायकों का समर्थन मिल जाता है तो उनके लिए पार्टी और सिंबल पर दावा करना आसान हो जाएगा. इसलिए दोनों गुटों की ताकत यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. अभी तक जो स्थित नजर आ रही है, उसके मुताबिक, अजित पवार को समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या 24 है जबकि शरद पवार का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या 14 है. वहीं 15 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.