अजित पवार की एनडीए में एंट्री से शिंदे गुट के विधायक मायूस ?

 03 Jul 2023  521

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे - फडणवीस सरकार ने हालही में अपना एक साल पूरा किया है. और इस बात की चर्चा जोर शोर में थी कि शिंदे गुटके विधायकों को मंत्री पद मिलने वाला है. जिसकी मुंबई से लेकर दिल्ली तक चर्चा भी हुई थी कि जुलाई के पहले हफ्ते में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। और शिंदे के साथियों को उसमें मंत्री पद मिलेगा। लेकिन ऐन मौके पर रविवार को अजीत पवार की एनडीए में एंट्री से शिंदे और शिंदे गुट के विधायकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. शिंदे गुट के विधायकों के अंदर इस बात को लेकर भारी नाराजगी है.

          वही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अजित पवार के एनडीए में आने से एकनाथ शिंदे का रुतबा कम हो गया है. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 105 विधायक हैं जबकि एकनाथ शिंदे की गुट वाली शिवसेना के 40 विधायक हैं. 40 विधायकों वाले शिंदे मुख्यमंत्री बने हुए हैं. यह बात बीजेपी को खल रही थी अब अजित पवार ने भी दावा किया है कि उनके पास एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन है. इस तरह से एनडीए में शिंदे और पवार दोनों बराबर के हिस्सेदार हो गए हैं जूनियर अजित पवार इसलिए भी बीजेपी के लिए अहम बनकर उभरे हैं क्योंकि वह सिर्फ 8 विधायकों को लेकर नहीं आए हैं बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल विधानसभा में उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल, विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर और पार्टी के कोषाध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे  अमोल कोल्हे को भी साथ लेकर आए हैं.

          रविवार को हुए महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस गणित में बड़ा खेल छिपा हुआ है उधर शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि जल्दी एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाएगी और अजीत पवार महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे उन्होंने यह भी दावा किया है. कि शिंदे गुटके विधायकों पर अयोग्यता की तलवार लटक रही है जिसमें वह सभी अयोग्य घोषित किए जाएंगे एकनाथ शिंदे के लिए यह पूरा प्रकरण फजीहत वाला हो सकता है.