मुंबई में पांच जुलाई को होगा चाचा - भतीजे में शक्ति प्रदर्शन
04 Jul 2023
2338
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र की सियासत में जारी उठापटक के बीच पांच जुलाई को बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बाद अब उनके भतीजे अजीत पवार ने भी 5 जुलाई को पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. यहां दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार ने भी उसी समय पर यह बैठक बुलाई है. जिस समय पर चाचा शरद पवार ने पार्टी पदाधिकारियों को उपस्थित होने के लिए कहा है. एनसीपी में जारी संकट के बीच नवनियुक्त राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों को 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में एक बैठक बुलाया है. उन्होंने कहा है कि इस बैठक में सभी का उपस्थित होना जरूरी है. वही इससे पहले शरद पवार ने भी अपने सभी सदस्यों को उसी दिन वाईबी चव्हाण सभागामें बुलाया है.
अजित पवार सहित 9 एनसीपी नेताओं के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के मद्देनजर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने घटनाक्रम और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए मुंबई में यह बैठक बुलाई है. जिसकी राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को जानकारी दी थी। मीडिया से बात करते हुए पाटिल ने कहा कि बैठक बुधवार को 1:00 बजे दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में होगी। इसके अलावा एनसीपी पुणे शहर कार्यसमिति ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया गया है. और पार्टी को तोड़ने की कोशिश के लिए भाजपा की निंदा की. यह प्रस्ताव राकांपा के वरिष्ठ नेता अंकुश काकड़े ने पेश किया। जिसका बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने समर्थन किया है।