बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मिशन कर्नाटक किया शुरू
04 Jul 2023
922
संवाददाता/in24 न्यूज़।
लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का ही वक्त बचा है. अगले साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने की संभावना है. उससे पहले एक तरफ विपक्षी एकता को लेकर मीटिंग हो रही है. तो वही सत्ताधारी भाजपा भी अपने तरीके से अलग-अलग राज्यों में रणनीति बना रही है. महाराष्ट्र में बीते साल एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बनाने वाली भाजपा ने अब अजीत पवार को एनडीए में शामिल कर लिया है. इसके अलावा बिहार में भी बीजेपी जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और सहनी जैसे नेताओं के जरिए अपना कुनबा बढ़ा रही है. यही नहीं अब बीजेपी ने मिशन कर्नाटक भी शुरू कर दिया है.
भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की टिप्पणी से भी इस बात के संकेत मिले हैं चर्चा है कि कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस और भाजपा साथ आ सकते हैं. विधानसभा चुनाव में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. जिसमें कांग्रेस की जीत हुई है और भाजपा दूसरे नंबर पर रही. वहीं जेडीएस ने अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन किया। इसलिए यह दोनों दलों की मजबूरी भी है कि वह राज्य में साथ मिलकर चुनाव लड़े ताकि कांग्रेस को चुनौती दी जा सके. इसके अलावा मोदी ब्रांड की वजह से जेडीएस को भी उम्मीद है कि वह भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूँ लेकिन कुछ भी संभव है इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा संभव है कि इस साल के अंत तक कुछ हो या फिर लोकसभा चुनाव के बाद हो उसके लिए हमें इंतजार करना होगा। वही इसके जवाब में येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी ने जो भी कहा है वह पूरी तरह से सही है. मैं उनकी बात का समर्थन करता हूं. कुमारस्वामी और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं गौरतलब है कि भाजपा और जेडीएस का गठबंधन पहले भी हो चुका है.