नासिक में एनसीपी के शरद पवार और अजित पवार समर्थकों में हुआ राडा !

 04 Jul 2023  2307

प्रतीक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/मुंबई     

अजित पवार बड़ी संख्या में एनसीपी नेताओं के साथ शिंदे फडणवीस सरकार में शामिल हुए हैं, इसी कारण राष्ट्रवादी सरकार में फूट पड़ी है। चाचा-भतीजा दोनों भी सत्ता की दौड़ में जी जान से लग चुके है। और अब यह संघर्ष चरम स्तर पर पहुंच गया हैं। नासिक में शरद पवार और अजित पवार के समर्थक आमने सामने आ गए थे। और इन दोनों गुटों के बीच सड़क पर जमकर राडा हुआ। इस घमासान के बाद पूरा नासिक शहर का सियासी वातावरण तप चुका है। इस भड़कीले माहौल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। नासिक में शरद पवार और अजित पवार के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया। एक तरफ 'शरद पवार आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है' के नारे शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं से लगाए गए, तो वहीं दूसरी तरफ 'एक ही वादा, अजित दादा' के नारे अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने लगाए। एनसीपी के आधिकारिक कार्यालय पर कब्जा करने के मुद्दे पर दोनों गुटों में जोरदार राडा होने की जानकारी मिली है। नासिक का एनसीपी कार्यालय अब शिविर में तब्दील होने का दृश्य नजर आ रहा है। एनसीपी कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात है। RCP (दंगा नियंत्रण फौज) भी नासिक स्थित एनसीपी कार्यालय के बाहर तैनात की गई है। और अब कोई अनुचित व्यवहार न हो इसलिए पुलिस दल सतर्कता से अपना काम कर रही है। एक तरफ नासिक में एनसीपी के अजित पवार गुट के कार्यालय के मुद्दे पर राडा हो रहा था, तो दूसरी तरफ मुंबई में आज दोपहर के समय मंत्रालय के सामने अजित पवार के नए एनसीपी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें अजित पवार समेत एनसीपी अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, छगन भुजबल, राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल के साथ विधायक अमोल मिटकरी भी उपस्थित थे।