महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम के पीछे हो सकता है शरद पवार का हाथ - राज ठाकरे
05 Jul 2023
449
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे राज्य के सियासी घटनाक्रम पर बड़ा बयान दिया है. राज ठाकरे ने अपने पुणे दौरे के दौरान यह दावा किया है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के पीछे खुद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का हाथ हो सकता है. एनसीपी नेता अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य विधायकों के शिवसेना - भाजपा सरकार में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल पर राज ठाकरे ने कहा कि राज्य में जो हुआ है. वह बहुत ही घृणित है. यह राज्य के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में यह चलन शुरू किया है उन्होंने पहली बार 1978 में पुरोगामी लोकशाही दल सरकार का प्रयोग किया था महाराष्ट्र में कभी भी ऐसे राजनीतिक परिदृश्य नहीं देखे थे यह सभी चीजें पवार के साथ शुरू हुई और पवार के साथ ही समाप्त होंगी। साथ ही मनसे प्रमुख ने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार हो सकते हैं उन्होंने कहा कि प्रफुल पटेल, दिलीप वलसे पाटिल और छगन भुजबल ऐसे नेता नहीं है जो अजीत पवार के साथ अपने दम पर और वरिष्ठ पवार के आशीर्वाद के बिना जाएंगे।