शरद पवार से मिलने के बाद अमोल कोल्हे ने इस्तीफा देने का बदला फैसला
05 Jul 2023
443
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उलटफेर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई बगावत को लेकर एनसीपी के लोकसभा सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि वह पार्टी के सियासी घटनाक्रम से बेचैन थे. और सांसद पद छोड़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करके अपने मन की बात कहने के बाद उन्होंने फैसला बदल लिया है. पेशे से अभिनेता अमोल कोल्हे रविवार को एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और 8 अन्य पार्टी विधायकों के साथ शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में मौजूद थे. लेकिन बाद में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह शरद पवार के साथ हैं. मीडिया से बात करते हुए कोल्हे ने कहा कि एनसीपी में विद्रोह के बाद वह बहुत असहज महसूस कर रहे थे. और उन्होंने सांसद पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के लिए शरद पवार से मुलाकात की थी.
पुणे जिले के शिरूर से लोकसभा सांसद कोल्हे ने कहा कि पवार साहब ने मुझे कहा कि एनसीपी में चल रहे घटनाक्रम को लेकर बेचैनी सिर्फ मेरे मन में नहीं है बल्कि राज्य के युवाओं मतदाताओं के मन में भी है. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान शरद पवार ने उन्हें सलाह दी है कि हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए राज्य का दौरा करने की जरूरत है. शिरूर के मतदाताओं ने आपको 5 साल के लिए जनादेश दिया है जिसमें से अब 8 से 10 महीने बचे हैं क्षेत्र के विकास के सपने को पूरा करना आपका कर्तव्य है। साथी अमोल कोल्हे ने कहा मैं कह चुका हूं कि मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जिन नेताओं ने यह फैसला लिया है वह 30 से 35 साल से राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं. ऐसे नेता है जो कई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए उनके बारे में बात करना उचित नहीं होगा। लेकिन मुझे उनके साथ शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी