शरद पवार मेरे गुरु और पिता तुल्य हैं हम हमेशा करेंगे उनका सम्मान - प्रफुल्ल पटेल

 05 Jul 2023  432
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
 
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एनसीपी से बगावत कर एनडीए सरकार में शामिल हुए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह शरद पवार को अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि शरद पवार हमारे मेंटर और गुरु हैं. हम हमेशा उनका और उनके पद का सम्मान करेंगे। वह हम सभी के लिए पिता तुल्य हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उनकी तस्वीर का इस्तेमाल अनादर के लिए नहीं कर रहे हैं. बल्कि हम उनके प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं. 2022 में जब एकनाथ शिंदे 40 विधायकों को सूरत और गुवाहाटी ले गए थे. तो यह निश्चित था कि एमबीए सरकार गिर जाएगी। परिणाम स्वरूप उस समय एनसीपी के 51 विधायक थे जिन्होंने स्पष्ट रूप से महसूस किया कि हमें सरकार का हिस्सा बनना चाहिए। हमारे कोई वैचारिक मतभेद नहीं हैं अगर हम शिवसेना के साथ हो सकते हैं. तो हम निश्चित रूप से भाजपा के साथ भी जा सकते हैं. एनसीपी नेता ने आगे दावा किया कि उनके साथ 40 से ज्यादा विधायक हैं. हालांकि उन्होंने आगे कामना की है कि राजनीति पारिवारिक रिश्ते के आंकड़े ना आए और शरद पवार के साथ उनका रिश्ता वैसे ही बना रहे उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि राजनीति परिवार रिश्ते की आड़ में ना आए. मैं परिवार को बहुत ही शुभकामनाएं देता हूं और मैं खुद को भी पवार परिवार का एक विस्तारित हिस्सा मानता हूं. हम केवल शरद पवार से इसे स्वीकार करने की अपील कर सकते हैं. वह जो सबसे अच्छा समझते हैं उनके अनुसार अपना निर्णय ले सकते हैं.