अजित पवार की मीटिंग में पहुंचे 30 विधायक, पाला बदलकर 2 विधायक शरद पवार के खेमे में शामिल

 05 Jul 2023  462

संवाददाता/in24न्यूज

अजित पवार की बगावत के बाद लड़ाई अब एनसीपी पर दावेदारी तक पहुंच गई है. पार्टी के नाम और सिंबल पर दावे को लेकर शरद पवार और अजित पवार दोनों गुटों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उधर, दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन भी जारी है. अजित पवार की बुलाई बैठक में विधायक और समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, शरद पवार ने नरीमन पॉइंट पर वाई.बी. चव्हाण सेंटर में सभी विधायकों, सांसदों और जिले से लेकर तालुका स्तर तक सभी अधिकारियों और इकाइयों के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक से पहले सुप्रिया सुले और अनिल देशमुख वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार की मीटिंग में 30 विधायक पहुंच चुके हैं. जो विधायक अब तक नहीं पहुंचे हैं, अजित पवार उन्हें फोन कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले दो विधायक पाला बदलकर अजित पवार के खेमे से शरद पवार के खेमे में चले गए थे. अजित को समर्थन देने वाले विधायकों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनसे किस कागज पर हस्ताक्षर कराए गए हैं. शरद पवार ने 1 बजे विधायकों, सांसदों और समर्थकों की बैठक बुलाई है. बैठक में अभी से विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. अभी तक 6 विधायक मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं.