राज और उद्धव आएंगे एक साथ ?

 08 Jul 2023  674
प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/मुंबई     
 
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे के एक साथ आने की गहरी आशंका जताई जा रही है। एक तरफ राज और उद्धव के एक साथ आने की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एमएनएस के अभिजीत पानसे ने उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत से मुलाकात कर महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव और राज के साथ आने की आशंका को और बढ़ावा दे दिया है। हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कोकण के चिपलुन में होने वाला अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया, इस बात को भी साथ आने के मुद्दे से जोड़ा जा रहा है। 
       राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही देर बाद कार्यकर्ताओ ने दादर के सेना भवन इलाके में राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और बालासाहेब ठाकरे की साथ वाली तस्वीर के साथ  राज और उद्धव के साथ आने की मांग शुरू कर दी। उसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए ऐसे बैनर ठाणे, कल्याण और नागपुर में भी कार्यकर्ताओं ने लगाए। शिवसेना में फूट के बाद शिवसेना के कई विधायक एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हुए। जिसके नतीजे के रूप में शिवसेना के ठाकरे गुट के पास सिर्फ 15 विधायक बचे। वहीं दूसरी तरफ एमएनएस के पास राजू पाटिल ही एकमात्र विधायक हैं। अगर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आ जाए तो दोनों दलों को मिलाकर कुल १६ विधायक हो जाएंगे। साथ ही शिवसेना के ठाकरे गुट की सियासी ताक़त को बढ़ने में भी मदद मिलेगी, ऐसी उम्मीद शिवसेना और एमएनएस दोनों पार्टियों की तरफ से लगाई जा रही है।  कार्यकर्ताओं द्वारा राज और उद्धव के एक साथ आने की मांग और लगाए जाने वाले पोस्टर यह केवल कार्यकर्ताओं का प्यार और उनका विश्वास है, या फिर वास्तव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आने के लिए कदम उठाएंगे, इस पर अब सभी का ध्यान लगा हुआ है।