अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल पर शरद पवार ने साधा निशाना
08 Jul 2023
787
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/नाशिक
शरद पवार की एनसीपी में फूट पड़ने के बाद महाराष्ट्र की सियासत उबाल मारने लगी है. शरद पवार और अजित पवार के समर्थकों में जहां उहापोह की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं शरद पवार अपने बागी सदस्यों को सबक सिखाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में अजित पवार समेत लगभग 30 विधायकों के चले जाने के बाद शरद पवार ने नाशिक जिले के येवला विधानसभा क्षेत्र का पहली बार दौरा किया. शरद पवार के राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत नाशिक जिले के येवला विधानसभा क्षेत्र से हुई. येवला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अपनी सभा से पहले शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया और बागी नेताओं द्वारा किए गए आरोपों पर जोरदार पलटवार किया. इसके अलावा अपने राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत शरद पवार ने नाशिक के येवला विधानसभा क्षेत्र से ही क्यों की, यह भी उन्होंने मीडिया को सविस्तार में बताया. शरद पवार के मुताबिक नाशिक जिला हमेशा से ही कांग्रेसी विचारधारा का रहा है उन्होंने अपने गुरु का जिक्र करते हुए कहा कि यशवंतराव चव्हाण निर्विरोध संसद पहुंचे थे, इसलिए अपने नए काम की शुरुआत शरद पवार ने नाशिक के येवला विधानसभा क्षेत्र की.
आपको बता दें कि 5 जुलाई को एनसीपी की सभा में वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जितेंद्र आव्हाड की वजह से कई नेता एनसीपी छोड़कर चले गए जिससे पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचा. इस पर पलटवार करते हुए शरद पवार ने कहा कि जिस जितेंद्र आव्हाड ने कभी एनसीपी छोड़ने की बात नहीं की, कभी बीजेपी के साथ जाने की बात नहीं की उससे पार्टी को क्या नुकसान पहुंचेगा, जबकि अजित पवार ने ना सिर्फ पार्टी से बगावत की बल्कि उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. पार्टी टूटने के पीछे शरद पवार ने अजित पवार को जिम्मेदार ठहराया.