मनसे को लगा बड़ा झटका, एकमात्र नगरसेवक ने भी दिया पार्टी से इस्तीफा

 10 Jul 2023  635
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
आगामी निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बड़ा झटका लगा है। मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एकमात्र नगरसेवक संजय तुर्डे ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. संजय तुर्डे ने राज ठाकरे से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संजय तुर्डे ने निजी कारणों से से इस्तीफा दिया है. पिछले नगर निगम चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से चुने गए सात नगर सेवकों में से 6 शिवसेना में चले गए थे. लेकिन संजय तुर्डे ने राज ठाकरे के प्रति वफादार रहे। इसी बीच राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इस पर उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत ने भी बड़ा बयान दिया है राउत ने कहा कि अगर हमारा मन हो तो हम सीधे राज ठाकरे को फोन कर सकते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति पर आम लोगों में गुस्से का माहौल है इसी पृष्ठभूमि में मनसे की ओर से आक्रोश हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. मनसे की ओर से यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत अमित ठाकरे की मौजूदगी में दादर रेलवे स्टेशन से की गई. इस मौके पर अमित ठाकरे ने कहा कि दोनों भाइयों के एक साथ आने की बजाय राज ठाकरे को सत्ता में बैठना चाहिए।