विधायकों का पाला बदलने का सिलसिला जारी, शरद खेमे में गए तीसरे विधायक ने अजित खेमे में की वापसी
10 Jul 2023
1399
संवाददाता\in24न्यूज
महाराष्ट्र में मची सियासी उठापठक में 'आया राम और गया राम' का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनसीपी में दोनों गुटों के बीच शह-मात का खेल जारी है. दोनों ही खेमा अपने को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस साबित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच एक बार फिर शरद पवार खेमे को झटका लगा है. दरअसल शरद गुट के एक और विधायक ने अजित गुट को जॉइन कर लिया है. शरद खेमे में आने वाले विधायक मकरंद पाटिल ने एक बार फिर अजित पवार गुट से हाथ मिला लिया है. वह सतारा जिले की वाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह पहले शरद पवार के साथ थे. एनसीपी के इस पूरे घटनाक्रम के पहले दिन सीनियर पवार ने कराड में अपने राजनैतिक गुरु यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि दी तो मकरंद पाटिल उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने शरद पवार की कार में ही यात्रा की थी, लेकिन 5 दिन के अंदर ही उन्होंने अपनी पाला बदल लिया है. वह अजित पवार खेमे में शामिल हो गए. एनसीपी विधायक ने रविवार को ही इसकी घोषणा की है. मकरंद पाटिल, सतारा के तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने अजित खेमा जॉइन किया है. उनसे पहले रामराजे नाइक निंबालकर और दीपक चव्हाण बीते शुक्रवार को शरद खेमे से डिप्टी सीएम अजित की तरफ आ गए थे. बता दें कि एनसीपी में दो जुलाई को फूट तब पड़ गई थी, जब अजित पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी के आठ विधायक भी सरकार में शामिल हुए हैं. मकरंद पाटिल इस शपथग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे, लेकिन अगले ही दिन वह सतारा में सीनियर पवार का स्वागत करने और कराड यात्रा में उनके साथ गए. लेकिन एक बार उन्होंने फिर अपना मन बदल लिया है और वह अजित गुट के साथ हो गए हैं.