कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने किया साइबर अपराध को रोकने के लिए 25 लाख रुपए की निधि का ऐलान
10 Jul 2023
2017
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई में वरिष्ठ नागरिक सबसे ज्यादा साइबर अपराध के शिकार होते नजर आ रहे हैं. जिसको गंभीरता से लेते हुए मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर ने घोषणा की है कि मुंबई में इस तरह के अपराधों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. और उसके लिए सरकार की तरफ फंड भी आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए शहर में एक केंद्र स्थापित किया जाएगा और उन्हें वहां ले जाने के लिए बेस्ट के माध्यम से 10 बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। वही इस मौके पर दीपक केसरकर ने दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में साइबर अपराध को खत्म करने के लिए 25 लाख रुपए की निधि देने का ऐलान किया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस परिमंडल पांच के उपायुक्त की ओर से दादर इलाके में आयोजित शासन आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने जिन समस्याओं को बताया है उनका समाधान तत्काल किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं. साथ उन्होंने कहा कि मुंबई के नागरिकों की समस्याओं को जानकर तत्काल प्रशासन और सरकार सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों को पार्क और बाजारों में अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं. मुंबा देवी, महालक्ष्मी, हाजी अली, सिद्धिविनायक जैसे धार्मिक स्थलों का भी कायापलट किया जाएगा। ताकि यहां आने वाले वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें।