दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी के बीच बहस होने की खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जीएसटी काउंसलिंग की मीटिंग में दिल्ली के वित्त मंत्री आतिशी और केंद्रीय वित्त मंत्री के बीच गहमागहमी और बहस हो गई है. इस दौरान पंजाब के वित्त मंत्री के साथ भी निर्मला सीतारमण के बीच भी बहस का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी को पीएमएलए के अधीन लाने को लेकर यह बहस हुई है. दिल्ली और पंजाब में जीएसटी को पीएमएलए यानि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत लाने का विरोध कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि दिल्ली की वित्त मंत्री और पंजाब के वित्त मंत्री की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बहस हुई है. कहा जा रहा है कि इस बहस के बाद मीटिंग का माहौल काफी गरमा गया। बता दें कि दिल्ली की कैबिनेट मंत्री और आप नेता आतिशी को हाल ही में राजस्व और योजना विभाग के अतिरिक्त विभाग दिए गए हैं. उपराज्यपाल डीके सक्सेना की मंजूरी के बाद इन्हें आतिशी को दिया गया है. इससे पहले इन तीनों विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत निभा रहे थे. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मार्च में आतिशी को केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में शामिल किया गया था. उनके पास बिजली, शिक्षा, कला, संस्कृति और भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभाग भी हैं।