'मैंने इसलिए फडणवीस को कहा नागपुर का कलंक' - उद्धव ठाकरे

 11 Jul 2023  1284
प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/संवाददाता 
 
     महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए उन्हें नागपुर का कलंक कह दिया. उद्धव ठाकरे के इस बयान से पूरे महाराष्ट्र के सियासत में बवाल मचा है. इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे इस्तेमाल किए गए कलंक शब्द में गलत क्या था?' उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप जब किसी पर आरोप लगाते है, उनकी आलोचना करते है तो क्या उस समय आप उन पर कलंक नहीं लगाते? यहां तक कि परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप करना भी कलंक लगाने के जैसा ही होता है. साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सवाल पूछा कहा कि आप किसी पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उन्हें कलंकित करते है और फिर उन्ही को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करते हो, क्या यह सही है ? ऐसी परिस्थिति में उनके परिवार की भूमिका क्या होनी चाहिए? साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी सवाल पूछा कि उपमुख्यमंत्री को कलंकित इस शब्द पर इतना आक्रामक होने की क्या जरूरत है? अपने बयान पर देवेंद्र फडणवीस की आक्रामक भूमिका देख प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र में चल रहे सत्ताधारी भाजपा का कार्यभार महाराष्ट्र के लिए कलंक लगाने के समान ही है. अंत में भाजपा पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के दर-बदर भटके, लेकिन किसी के घर में बंटवारे करके किसी के परिवार का श्राप ना ले. उद्धव ठाकरे अपने भाषण में भाजपा और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर किये बयान और आरोप पर मीडिया से बात करते हुए टस से मस नहीं हुए, बल्कि उन्होंने अपने बयान को और दृढ़ता से कहते हुए अपनी सफाई भी दी.