विपक्षी दलों की दूसरे राउंड की बैठक में सोनिया गांधी भी होंगी शामिल
12 Jul 2023
1577
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा है. इसी कड़ी में 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरे राउंड की बैठक होनी है. इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ 24 दलों के एकजुट होने की संभावना जताई जा रही है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी। नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद से ही विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अलग- अलग राज्यों में जाकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की थी. इसके बाद उन्होंने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का कुनबा इस बार और बड़ा होने वाला है. बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाली बैठक में एमडीएमके,केडीएम, विसीके, आरएसपी, मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस भी शामिल होंगी। ऐसे में इस बैठक में कुल 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है.