मुख्यमंत्री कार्यालय से जेल में बंद खूंखार अपराधियों से किया जा रहा है संपर्क - संजय राउत
12 Jul 2023
1215
संवाददाता/in24 न्यूज़।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाया है संजय राउत ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जेल में बंद दुर्दांत अपराधियों से संपर्क किए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया है. संजय राउत ने कहा कि यह सब दुर्दांत अपराधियों को चुनाव के दौरान बाहर निकालने की साजिश रची जा रही है. राउत ने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस साजिश की तरफ ध्यान दिए जाने की अपील की है। हालांकि संजय राउत के पत्रकार परिषद के दौरान अचानक एक सांप निकलने से सनसनी फैल गई. राउत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री कार्यालय से अपराधियों से संपर्क किया जा रहा है। इन अपराधियों में हत्या, डकैती, रंगदारी वसूलने वाले, दुष्कर्म जैसे अपराध की सजा भुगतने वाले कैदी है. संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम इन अपराधियों को चुनाव से पहले बाहर निकालने की साजिश कर रहे हैं. साथ में उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में वह मीडिया के सामने सबूत भी पेश करेंगे।
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को अपने विभाग की ओर ध्यान देना चाहिए। अपने विभाग पर ध्यान न दे पाने की वजह से देवेंद्र फडणवीस हताश हैं और वह दूसरों पर हताशा का आरोप लगा रहे हैं। राउत ने कहा कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने जिस - जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन सभी को जेल भेजने की बात कह रहे थे. उन्हीं लोगों के साथ मिलकर अब सरकार चला रहे हैं. संजय राउत ने अजित पवार, दादा भूसे, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, राहुल कुल का नाम लेते हुए कहा कि इन सब पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा था. जो अब सुस्त पड़ गई है. निकट भविष्य में यह केस खत्म किए जा सकते हैं.