नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज।
13 Jul 2023
817
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नवाब मलिक की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि नवाब मलिक ने मेडिकल के आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत की मांग की थी. गौरतलब है कि मलिक ने इसके पहले बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी. और उनकी याचिका अगले आदेश के लिए सुरक्षित रख दी गई थी. एनसीपी नेता को बीते साल 2022 फरवरी महीने में गिरफ्तार किया गया था. वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है. और मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इसके पहले विशेष अदालत ने मलिक को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था. कि वह अपने परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी के माध्यम से दोषपूर्ण संपत्ति पर लगातार कब्जा कर रहे हैं. वही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी की गतिविधियों से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ एक अदालत में तय आरोप पेश किया था। विशेष लोक अभियोजक सुनील गोंसाल्वेस ने विशेष न्यायाधीश आरएन रोकाडे के समक्ष आरोपों का मसौदा दायर किया था. तब जेल में बंद मलिक के अलावा मामले में तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए और इस मामले की सुनवाई 24 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था.