महाराष्ट्र में अब तक नहीं हो सका कैबिनेट विस्तार, फिर चर्चा करने बैठे सीएम और दोनों उप मुख्यमंत्री

 13 Jul 2023  887
संवाददाता/in24न्यूज
 

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे की कवायद तेज हो गई है. एक हफ्ते से लगातार मंत्रिमंडल की रूपरेखा को लेकर मंथन चल रहा है. हालांकि, अब तक फाइनल टच नहीं दिया जा सका है. इस बीच, गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सीएम आवास पर बैठक कर रहे हैं. दोपहर में सीएम आवास 'वर्षा' में हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई. एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अजित पवार ने मुलाकात की थी. उसके बाद पोर्टफोलियो के बंटवारे पर फिर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि एनसीपी कोटे में वित्त मंत्रालय जाएगा. यह भी खबर है कि पोर्टफोलियो आवंटन कुछ दिनों में फाइनल हो जाएगा. कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना फिलहाल बेहद कम है. वहीं, एनडीए ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल को 18 जुलाई की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. बता दें कि 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार गुट के समर्थक विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी और बीजेपी गठबंधन का हिस्सा बन गए थे. अजित और 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. हलांकि 8 दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है.