महाराष्ट्र कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, एनसीपी के खाते में आए ये विभाग

 14 Jul 2023  1546
संवाददाता/ in24न्यूज
 

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट में कई दिनों से अटका पड़ा विभागों का बंटवारा आखिरकार आज हो गया. डिप्टी सीएम बने एनसीपी नेता अजित पवार को वित्त जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही उनके हिस्से योजना विभाग भी आया है. वहीं उनके साथ शरद पवार का साथ छोड़कर आए एनसीपी नेता छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और हसन मुश्रीफ भी अहम विभाग मिले हैं. सबसे बड़ी बात है, इस विभाग के आवंटन में बीजेपी ने अधिकांश विभाग खोकर एनसीपी के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे को अपना कृषि विभाग गंवाना पड़ा है. बता दें कि, महाराष्ट्र में लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सीएम शिंदे ने एनसीपी के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी है. एनसीपी के कोटे में सात महत्वपूर्ण मंत्रालय आ गए हैं जिनमें वो वित्त मंत्रालय भी शामिल है जिसे लेकर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही थी. इसके अलावा एनसीपी को योजना,खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास, चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय भी मिल गया है.

 

इन्हें मिले मंत्रालय
 
अजित पवार, वित्त और योजना विभाग
धनंजय मुंडे, कृषि मंत्रालय
सहकार-दिलीप वलसे पाटिल
चिकित्सा और शिक्षा - हसन मुश्रीफ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति - छगन भुजबल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन - धर्मराव आत्राम
खेल - अनिल भाईदास पाटिल
अदिति तटकरे, महिला एवं बाल कल्याण
 
सीएम शिंदे खेमे के नेता अब्दुल सत्तार के पास इससे पहले कृषि विभाग था. इसे उनसे लेकर अजित गुट को दिया गया है. वहीं शिंदे गुट के नेता संजय राठौड़ के पास मौजूद रहा एफडीए को भी अजित पवार के खेमे को दे दिया गया है.