शिंदे गुट को चकमा देकर यह मंत्री पद भी उड़ा ले गई एनसीपी
14 Jul 2023
738
प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/मुंबई
सबसे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी से बगावत करते हुए शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ हाथ मिला लिया, उसके बाद 2 जुलाई को शरद पवार से बगावत करते हुए अजित पवार ने आठ विधायकों संग मंत्रीपद की शपथ ले ली. लेकिन पिछले 12 दिनों से एनसीपी के अजित पवार गुट के मंत्रियों को कौन से विभाग दिए जाए, इस मुद्दे पर असमंजस स्थिति नजर आ रही थी. शिंदे और अजित पवार गुट के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर चल रहे विवादों के कारण इतने दिनों से विभाग बंटवारे का फैसला हो नहीं पा रहा था. इस दौरान लोगों के तर्क-वितर्क और बहसबाजी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. आखिरकार आज विभाग बंटवारे के इंतजार को ब्रेक लग ही गया. विभाग बंटवारे की फेहरिस्त पर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने हस्ताक्षर करते हुए ग्रीन सिग्नल दे दिया और इस फेहरिस्त की आज घोषणा भी कर दी गई.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार को आज वित्त मंत्री पद मिला है, वहीं दूसरी ओर शिवसेना का शिंदे गुट शुरुआत से ही अजित पवार को वित्त मंत्री पद देने के खिलाफ था. जिस मंत्री पद के लिए शिंदे गुट की शिवसेना ने महाविकास आघाडी से बगावत की, आज वह मंत्री पद अजित पवार के पास चला गया और शिंदे गुट बस देखते ही रह गया. मंत्रिमंडल विस्तार और विभाग बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को देखते अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने दो दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और यह मुलाकात उन्हें वित्त मंत्री पद देने में कामयाब साबित हुई. यही नहीं, शिंदे गुट का कृषि मंत्री पद भी अब एनसीपी के पास चला गया है. कल तक जो कृषि मंत्री पद शिंदे गुट की शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार के पास था, आज वही मंत्री पद एनसीपी के धनंजय मुंडे को मिला है. एक-एक कर हाथ से छूटते मंत्रीपद देखकर शिंदे गुट को 440 वोल्ट का झटका लगता नजर आ रहा है. अब इस विभाग बंटवारे को देखते हुए शिंदे गुट के हिस्से में कौन-कौन से विभाग आते है इसपर सभी का ध्यान लगा हुआ है.