राजनीति में अपनी सेवा देने के लिए सरोश खान चिंटू ने की कांग्रेस प्रभारी से मुलाक़ात
15 Jul 2023
2846
अवनींद्र आशुतोष/in24 न्यूज़.
कहते हैं सेवा से इंसान के संस्कार का पता चलता है। राजस्थान कोटा के समाजसेवी और स्पोर्ट्स में बेहतरीन शूटर सरोश खान अब एक नई भूमिका में अपना योगदान देने आ रहे हैं। जी हां, अब सरोश खान अपनी सेवा को और विस्तार देंगे और राजनीति के माध्यम से अपनी गति को और तेज़ करेंगे। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सरोश खान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी समेत अनेक पदाधिकारियों से मिलकर अपनी राजनीतिक सेवा प्रदान करने की दिशा में सक्रिय हैं। पूरे यकीन के साथ सरोश खान कहते हैं कि मुझे आम जनता की सेवा करने का मौका मिला तो उनके बीच और उनके साथ रहकर मैं उनकी समस्याओं का समाधान करने में पूरी ताकत लगा दूंगा। गौरतलब है कि सरोश खान गरीबों और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करने को तत्पर रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर वे गंभीर रहे हैं और यथासंभव उनकी मदद करते रहे हैं। आम जनता के लिए समय-समय पर सरोश खान रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं। सरोश खान कोटा के लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र में वहां की जनता की मांगों के मद्देनज़र अपनी सेवा का क्षेत्र बना चुके हैं। राजनैतिक रूप से भी सरोश खान ने लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि राजनीति में कांग्रेस की रीति और नीति के माध्यम से लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र में कार्य करेंगे। बता दें कि कोटा में अपने काम से लोगों का दिल जीत चुके सरोश खान की सक्रियता को देखते हुए स्थानीय लोगों में बेहद उत्साह है।
गौरतलब है कि सरोश खान के साइंटिस्ट पिता मुनीर खान के 13वें फोर फादर आदम खान शाहजहां की फ़ौज में उनके पूरे भंडार के प्रमुख थे। इसी वंश में सरोश खान के परदादा फतह मोहम्मद खान बड़ी रियासत के मालिक थे और ग्वालियर में उनका अपना बड़ा व्यापार था। सरोश खान के दादा मोहम्मद अहमद खान ब्रिटिश आर्मी में थे। उन्होंने 1914 में प्रथम विश्वयुद्ध लड़ा था। 1987 में मोहम्मद अहमद खान का इंतकाल हो गया। मोहम्मद अहमद खान के पुत्र साइंटिस्ट मुनीर खान आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी इज़ाद की हुई आयुर्वेदिक चिकित्सा बॉडी रिवाइवल के ज़रिए लाइलाज और जटिल बीमारियों से मरीजों को नई जिंदगी दे रहे हैं और इस महान सेवा से सरोश खान भी लगातार जुड़े हुए हैं।