वित्त मंत्री का पदभार संभालने के बाद अजित पवार ने की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक

 15 Jul 2023  1173
संवाददाता/in24 न्यूज़।   
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को राज्य के वित्त और योजना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विभागों का बटवारा होने के बाद कार्यभार संभालने के पहले दिन ही अजित पवार ने दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. और वित्त की वर्तमान स्थिति और कामकाज की समीक्षा की। वहीं इस बैठक में योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन करीर, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को वित्त और योजना विभाग का प्रभार दिया गया है. अजित पवार ने मंत्रालय में अपने कक्ष से कामकाज शुरू भी कर दिया है. सुबह- सुबह  मंत्रालय पहुंचे अजीत पवार ने वित्त एवं योजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मिलने आए नागरिकों से मुलाकात की. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार का कार्यालय मंत्रालय की पांचवी मंजिल पर है. जहां से वो अपने विभागों और उपमुख्यमंत्री पद का काम काज देखेंगे। राज्य में कैबिनेट के खातों के आवंटन का आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जैसे की अपेक्षा था उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को वित्त और योजना विभाग दिया गया है. छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय दिया गया है जबकि दिलीप वलसे पाटील को सहकार विभाग दिया गया है. राधाकृष्ण विखे पाटील को राजस्व, पशुपालन की जिम्मेदारी दी गई है. धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय दिया गया है. एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास बरकरार रखा है.