शरद पवार से मुलाकात पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कही ये बात

 15 Jul 2023  1035
संवाददाता/in24न्यूज 
 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चाचा शरद पवार से मुलाकात के बाद शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी चाची से मिलने गए थे. वहां शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मिले. अजित ने चाचा को अपना प्रेरणास्रोत भी बताया और उनकी तस्वीर इस्तेमाल करने की बात भी स्वीकारी. उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार ने उन्हें शिक्षा विभाग से संबंधित मसले का एक पत्र भी दिया है. शनिवार को नासिक में अजित पवार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा- यह हमारी परंपरा है कि हम परिवार को महत्व देते हैं, यह मेरे माता-पिता ने सिखाया है.  मुझे अपने परिवार से मिलने का अधिकार है. मेरी चाची अस्पताल में थीं, इसलिए मैं उनसे मिलने गया. अंतरात्मा की आवाज ने मुझसे कहा तो मैं मिलने गया.  चाचा शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. पवार साहब ने मुझे शिक्षा विभाग के संबंध में एक लेटर दिया है. ये पत्र 21-22 का है. शरद पवार हमारे लिए  प्रेरणास्रोत हैं और आदरणीय भी हैं. मेरे कक्ष में भी उनकी तस्वीर है. उनकी फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि 2 जुलाई की बगावत के बाद पहली बार चाचा-भतीजे के बीच मुलाकात हुई थी.  दरअसल, शरद पवार की पत्नी प्रतिभा को शुक्रवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. अजित उनसे मुलाकात करने के लिए घर पहुंचे थे. इससे पहले अजित खेमे के मंत्री छगन भुजबल ने प्रतिभा पवार के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी.