सीएम एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद बढ़ी सांसद संजय राउत की मुश्किलें, क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस
16 Jul 2023
926
संवाददाता/in24न्यूज
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही उनसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के संबंध में अपने आरोपों से संबंधित सबूत पेश करने को कहा है. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि हमने संजय राउत को नोटिस जारी किया है और उनसे मुख्यमंत्री कार्यालय के संबंध में लगाए गए आरोपों पर सबूत जमा करने को कहा है. जैसे ही संजय राउत सबूत सौंपेंगे, हम मामले की जांच करेंगे. दरअसल, संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि सीएम दफ्तर से अपराधियो की डीलिंग चल रही है. जेल में बंद अपराधियों से फ़ोन पर बातचीत की जा रही है. राउत के इस बयान के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि नोटिस राउत के उन आरोपों पर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने सीएमओ पर जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय जेलों में अपराधियों के साथ बातचीत कर रहा है और कहा कि वह जल्द ही अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करेंगे. अधिकारी ने कहा कि राउत को सबूत जमा करने के लिए कोई विशेष दिन और समय नहीं दिया गया है.