महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक ने खड़गे को भेजा अपना बायोडाटा

 16 Jul 2023  377

संवाददाता/in24न्यूज

महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बाद राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया है. पूर्व में इस पद (एलओपी) पर काबिज अजित पवार अब शिंदे फड़नवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं. एनसीपी में दोफाड़ होने के बाद अब कांग्रेस राज्य विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है. इन तमाम सियासी घटनाक्रमों के बीच अब पुणे जिले के भोर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है और नेता प्रतिपक्ष के लिए उनके नाम पर विचार करने का अनुरोध किया है. थोपटे ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब सोमवार से महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. थोपटे ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले को नहीं बल्कि एआईसीसी नेतृत्व को पत्र लिखा है. कांग्रेस पार्टी के पास महाराष्ट्र में बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण जैसे वरिष्ठ नेता भी हैं जो पहले महाविकास अघाडी सरकार में मंत्री थे. थोपटे ने खड़गे के नाम लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पिछली एमवीए सरकार में स्पीकर पद के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई थी, लेकिन तब अजित पवार ने इसका विरोध किया था. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अजित पवार ने देवेन्द्र फड़णवीस के साथ कुछ एडजस्टमेंट किया है.