महाराष्ट्र में फिर दिखी संडे की सियासी हालचल, बागी नेताओं ने की शरद पवार से मुलाकात
16 Jul 2023
826
संवाददाता/in24न्यूज
महाराष्ट्र में एनसीपी में फूट के बाद पहली बार अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री रविवार को शरद पवार से मिलने पहुंचे. बागी गुट ने शरद पवार से आशीर्वाद मांगा और पैर पकड़कर मार्गदर्शन देने का आग्रह किया है. शरद पवार से मुलाकात के बाद पार्टी नेता)9, प्रफुल्ल पटेल ने बातचीत के बारे में जानकारी दी. बगावत के 14 दिन बाद बागी गुट के मिलने पहुंचने से राज्य में सियासी चर्चाएं तेज हो गई थीं. शरद पवार से मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, आज हम सब लोग शरद पवार का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए थे. वाईबी सेंटर में शरद पवार साहब के पैर पकड़कर आशीर्वाद लिया है. हमें यहां उनके उपस्थित होने के बारे में जानकारी मिली थी. हम लोग अजित के घर बैठे थे. ऐसे में बिना सूचित किए हम सब लोग वाईबी सेंटर पहुंच गए. प्रफुल्ल ने कहा, हम सबने शरद पवार से आग्रह किया और बताया कि आपके प्रति हम सबके मन में सम्मान है. एनसीपी का एकजुट करने के लिए उनसे मार्गदर्शन मांगा. हम सबने उनसे विनती की है. शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हमारी सारी बातें उन्होंने सुन ली हैं. हमारे सारे मंत्री अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. इससे पहले शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने बताया था कि मुझे सुप्रिया सुले (शरद पवार की बेटी) का कॉल आया है. उन्होंने बताया था कि सुप्रिया ने तत्काल वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, सुप्रिया ने क्यों बुलाया है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अजीत पवार और बाकी विधायक क्यों आए हैं. इस बैठक में बागी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेता भी पहुंचे हैं. बता दें कि 2 जुलाई को महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक नया मोड़ आया था. अजित के नेतृत्व में एनसीपी के दिग्गज नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी थी और एनडीए में शामिल हो गए थे. अजित समेत 9 विधायक सरकार में शामिल हो गए थे. अजित डिप्टी सीएम बने थे.