सोनिया गांधी की डिनर पार्टी से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बनाई दूरी !
17 Jul 2023
216
संवाददाता/in24 न्यूज़।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इसी कड़ी में विपक्षी दलों की 17 और 18 जुलाई को होने वाली दूसरी दो दिवसीय बैठक में पहले दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले शामिल नहीं होंगी। बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आज यानि सोमवार की रात विपक्षी दलों को डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है. लेकिन एनसीपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगे। सोमवार की बैठक में करीब 26 राजनीतिक पार्टियों के मुखिया के शामिल होने का अनुमान है. इसमें शरद पवार सबसे अहम माने जा रहे हैं. वो 23 जून को पटना बैठक में शामिल हुए थे. लेकिन अब वह 17 जुलाई यानी सोमवार के बदले सिर्फ 18 जुलाई मंगलवार को ही विपक्षी एकता बैठक में शामिल होंगे।
पिछली बार 23 जून को हुई बैठक के बाद शरद पवार की एनसीपी पार्टी में फूट पड़ गई और उनके भतीजे अजीत पवार ने चाचा से बगावत करके महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस सरकार में शामिल होने का निर्णय ले लिया। बता दें कि बेंगलुरु की बैठक में एनसीपी की ओर से खुद शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले के मंगलवार को शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है. जहां पिछली बैठक में 16 प्रमुख पार्टियां शामिल हुई थी वहीं इस बार की बैठक में 26 से ज्यादा पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। दूसरी बैठक की सबसे बड़ी बात यह होगी कि इस बैठक में खुद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद रहेंगी। मीटिंग से पहले वह विपक्षी नेताओं के लिए डिनर होस्ट कर रही है.
विपक्षी दलों के पहले दिन की बैठक में बिहार से जो दो बड़े नेता शामिल होंगे। वह हैं लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके अलावा तेजस्वी यादव के भी बैठक में शामिल होने की बात कही गई है. बैठक से एक दिन पहले तक माना जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल इस बैठक से किनारा कर सकते हैं. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस सहित राज्यसभा में विपक्ष में बैठी 12 पार्टियों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की है. उसके बाद केजरीवाल ने बैठक में शामिल होने की बात कही. बात ममता बनर्जी की बैठक में शामिल होने की करें तो वह बैठक में जाएंगी लेकिन सोनिया गांधी के द्वारा दिए गए डिनर का वह भी हिस्सा नहीं बनेंगी।