मानसून सत्र के दौरान एनसीपी के दोनों गुटों को अलग - अलग बैठने की मांग

 17 Jul 2023  1146
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हुई है. ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों को दो अलग- अलग दिशा निर्देश मिले हैं. अजित पवार ने विधायकों से कहा है कि वह बीजेपी- शिवसेना गठबंधन के साथ बैठें। जबकि एनसीपी के चीफ व्हिप जितेंद्र आव्हाड ने विधायकों से विपक्ष की कुर्सियों पर बैठने को कहा है. साथ ही जितेंद्र आव्हाड ने विधानसभा स्पीकर से अनुरोध किया है कि वह 9 बागी विधायकों और बाकी एमएलए को एक साथ बैठने ना दें। जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा शपथ लेने वाले 9 विधायकों के अलावा बाकी विधायकों को अलग बैठाया जाना चाहिए। एनसीपी विपक्ष में है और हम वहीं बैठना चाहते हैं।
         वहीं विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मामले में कौन सत्ता में है और कौन नहीं इसके बीच कोई स्पष्ट अंतर नहीं है. उन्होंने कहा था इस बात पर बहुत विचार विमर्श और बहस होगी कि यह कैसे तय किया जाए कि वास्तविक एनसीपी का प्रतिनिधित्व कौन करता है। इस महीने की शुरुआत में चौंकाने वाला कदम उठाते हुए अजित पवार ने नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा देकर कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी रविवार को अजीत पवार ने वफादारी एनसीपी नेताओं के साथ अपनी आवाज देगी बंगले पर बैठक की थी इसके बाद उन्होंने भाई जी चौहान सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की थी मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों के साथ बैठक में शामिल हुए जयंत पाटील को भी सुप्रिया सुले निवाई भी चौहान सेंटर में बुलाया था गौरतलब है कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तत्कारे समेत शपथ लेने वाले अन्य आठ विधायक जी इस बैठक में मौजूद थे जबकि शरद पवार सुप्रिया सुले जितेंद्र और जयंत पाटील इस बैठक में शिरकत की 12 जुलाई को शरद पवार की अगुवाई वाली पहली बैठक है।