किरीट सोमैया के आपत्तिजनक वीडियो पर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा
18 Jul 2023
709
संवाददाता/in24न्यूज
महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल उनका एक आपत्तिजनक वीडियो महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके चलते सोमैया के नाम पर सियासत गर्म है। किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की है। अब तक उन्होंने बीजेपी के विरोधी पार्टी नेताओं पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत से कई नेता राजनीतिक रूप से मुसीबत में पड़ गए हैं। किरीट सोमैया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आक्रामक रुख अपनाया है। हालांकि इस वीडियो के बाद किरीट सोमैया अब खुद मुसीबत में हैं। उनके एक कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। फ़िलहाल इस मुद्दे पर किरीट सोमैया ने अपना पक्ष रखा है। किरीट सोमैया ने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने किसी भी महिला का शोषण नहीं किया है। मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। उनकी प्रमाणिकता की जांच होनी चाहिए।विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने किरीट सोमैया के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे किरीट सोमैया के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। हम इस विषय को सही मंच पर उठाने जा रहे हैं।' मेरे लिए, शिकायत करने वाली महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सोमैया के मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी हमलावर नजर आए। वहीं भास्कर उद्धव गुट के भास्कर जाधव ने फडणवीस से सीधा सवाल किया है कि सोमैया के लिए बीजेपी का कोई मापदंड है या नहीं। इसके अलावा मुंबई और सोलापुर समेत कई शहरों में किरीट सोमैया के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा जूते मारो आंदोलन किया जा रहा है.