अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ, विपक्ष की बैठक का है एजेंडा - पीएम
18 Jul 2023
621
संवाददाता/in24 न्यूज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता बैठक पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाया है। पीएम ने कहा कि विपक्ष की एक ही विचारधारा और एजेंडा है 'अपना परिवार बचाओ', 'परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूरदराज वाले इलाकों तक नहीं पहुंच सका. यह दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते हैं जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो। नतीजा यह हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और दीप हैं वहां की जनता विकास से वंचित रही और विकास के लिए तरसती रही.
पीएम ने वर्तमान सरकार और पिछली सरकारों के 9 वर्षों की तुलना भी की और कहा कि पिछले 9 वर्षों में हमने ना केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं. भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है जो 'सबका साथ सबका विकास' का मॉडल है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों में हमारा भारत कहां से कहां पहुंच सकता था. हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है. लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया। उन्होंने कहा कि 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है. ऐसे में भारत की बदहाली के लिए जिम्मेदार कुछ लोग आज अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।