विपक्षी एकता बैठक के लिए आईएएस अधिकारियों को द्वारपाल बनाना है बड़ा अपमान - कुमारस्वामी

 18 Jul 2023  602
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की दूसरी बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी दलों के नेताओं की सेवा के लिए कांग्रेस सरकार ने 30 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है। कुमारस्वामी ने राज्य सरकार पर आईएएस बंधुआ मजदूरी नीति शुरू करने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएएस अधिकारी राज्य की क्षमता और दक्षता के प्रतीक हैं. और इन अधिकारियों को राजनेताओं की सेवा के लिए द्वारपाल के रूप में तैनात करना अखिल भारतीय सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.
 
        कुमारस्वामी ने ट्वीट कर नेताओं की मेजबानी के लिए तैनात आईएएस अधिकारियों के नामों की सूची साझा की. उन्होंने आरोप लगाया है कि गठबंधन बनाकर सत्ता हासिल करने की लालच में कांग्रेस ने कर्नाटक के गौरव, विरासत और आत्मसम्मान का अंतिम संस्कार कर दिया है. अपने गठबंधन नेताओं की सेवा के लिए आईएएस अधिकारियों को तैनात कर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने गलत किया है. क्या कथनी और करनी में अंतर ना होने का उनका यही मतलब है. जेडीएस नेता ने कहा कि यह न तो राज्य सरकार का कार्यक्रम है ना ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह। यह सिर्फ एक राजनीतिक बैठक है अपने गठबंधन के नेताओं की मेजबानी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नियुक्त करना राज्य के 6.5 करोड़ लोगों के साथ गंभीर अन्याय और बहुत बड़ा अपमान है.कुमारस्वामी ने कहा कि आईएएस अधिकारी राज्य की क्षमता और दक्षता के प्रतीक हैं और वे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इन अधिकारियों को राजनेताओं की सेवा के लिए ‘द्वारपाल’ के रूप में तैनात करना सत्तारूढ़ दल के अहंकार को दर्शाता है।