विपक्षी दलों की बैठक के बीच बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन।

 18 Jul 2023  658
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
 
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में होने वाली बैठक के साथी बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने भी दिल्ली में बैठक बुलाई है. 18 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए ने अपने सहयोगी दलों को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. इन दोनों बैठकों को एक तरह का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. जिसमें यह बताया जाएगा कि किसके साथ कितने क्षेत्रीय दल और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए किसका पलड़ा भारी है. बताया जा रहा है कि एनडीए की बैठक में कई मौजूदा और बीजेपी के नए सहयोगियों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। क्योंकि सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने नए गठबंधन वाले और गठबंधन तोड़ कर गए लोगों को वापस लाने के लिए काफी काम किया है. वही इस बैठक को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए की बैठक में 38 से ज्यादा सहयोगी पार्टियों के प्रमुख शामिल होंगे।
      वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से एनडीए की बैठक को लेकर निशाना साधते हुए कहा गया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीति परिदृश्य के लिए गेम चेंजर होगी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जो लोग अकेले विपक्षी दलों को हराने की बात करते थे वह अब लगभग खत्म हो चुके हैं फैमिली यह में नई जान फूंकने की प्रयास कर रहे हैं कांग्रेस ने बताया कि कुल 26 विपक्षी दल बैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं।