महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, सीएम ने किया स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान
20 Jul 2023
1761
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में कई जिलों के स्कूलों के चारों तरफ तालाब जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. साथ ही लोगों से जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर जाने की अपील की है। सीएम ने शिक्षा आयुक्त से इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर निर्देश देने को कहा है। और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में बारिश की स्थिति देखकर स्कूल बंद करने के संबंध में स्वयं निर्णय लेने का आदेश दिया गया है. जिसके चलते मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले के स्कूलों में आज यानी 20 जुलाई को छुट्टी रहेगी।
बुधवार सुबह से ही मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई से अन्य इलाकों से लगभग संपर्क टूट गया है पनवेल में पॉइंट फेल होने के कारण हार्बर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. तो वहीं बदलापुर अंबरनाथ सेक्शन में पटरियों पर जलजमाव के कारण अप - डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे सेवा बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एसटी और बेस्ट की कई अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए मुंबई, ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है जबकि पालघर और रायगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है.