संजय राउत ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - नरेंद्र मोदी बन रहे हैं विश्व गुरु और देश का मणिपुर जल रहा है

 21 Jul 2023  2933
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई     
 
भारत में मणिपुर जल रहा है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली कई तस्वीरें सामने आ रही है जिसको देखकर पूरा देश आक्रोशित है. वहीं दूसरी ओर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राउत ने मणिपुर हिंसा को लेकर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. संजय राउत ने कहा कि पिछले 80 दिनों से सुलग रहे मणिपुर को आप शांत नहीं कर सकते और आप यहां बैठकर दुनिया की समस्याएं सुलझाना चाहते हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि आपके भक्त आपको विश्व गुरु कहते हैं, आप पहले जलते हुए मणिपुर को शांत करें. संजय राउत के मुताबिक मणिपुर का मामला बेहद गंभीर है. ब्रिटिश संसद में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री उसी मुद्दे पर हमारी संसद में चर्चा नहीं करने देते हैं. यह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक घंटी है. दरअसल दो महीने बाद भी मणिपुर राज्य सुलग रहा है, दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद के कारण पूरा राज्य जल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बावजूद केंद्र सरकार मणिपुर में शांति लाने में सफल नहीं हो पाई है. इसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब मणिपुर की महिला के नग्न परेड मामले पर संसद चल रही है, तो प्रधानमंत्री मोदी संसद के बाहर प्रतिक्रिया देते हैं. इसका मतलब है कि वे संसद का सम्मान नहीं करते. राउत ने कहा कि नई संसद की स्थापना क्यों की गई? यह अडानी पर चर्चा नहीं करता है, यह मणिपुर पर चर्चा नहीं करता है, यह भ्रष्टाचार पर चर्चा नहीं करता है, तो इस संसद की आवश्यकता क्यों है? तो आप कैसे प्रधानमंत्री हैं? संसद है तो आप प्रधानमंत्री हैं. मणिपुर देश का ही हिस्सा है, मणिपुर के लोग इसी देश के हैं. मणिपुर की एक महिला को सड़क पर खींचकर पीट-पीटकर मार डाला जा रहा है. यह देश के 140 करोड़ लोगों के लिए चिंता का विषय है. राउत ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि समान नागरिक कानून लाया जा रहा है इससे पहले मणिपुर में कानून-व्यवस्था का ख्याल रखा जाना चाहिए. संजय राउत ने सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर कदम के पीछे उनका राजनीतिक हित है. प्रधानमंत्री और बीजेपी बिना स्वार्थ के कुछ नहीं करते, आने वाला समय बताएगा कि उनका स्वार्थ क्या है. उधर, मणिपुर की घटना को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भी भारी हंगामा हुआ. कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों ने चर्चा की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उसे नकार दिया.  इसके बाद विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. कुल मिलाकर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में मणिपुर हिंसा में पीड़ित महिलाओं का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन कर रह गया है.