विधानसभा में आदित्य ठाकरे और मंत्री गुलाबराव पाटिल के बीच में जुबानी जंग।
22 Jul 2023
850
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर आरोप और प्रत्यारोप भी जोर-शोर से शुरू है. ऐसे में शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री गुलाबराव पाटिल और शिवसेना उद्धव गुटके विधायक आदित्य ठाकरे के बीच कड़ी जुबानी जंग देखने को मिल रही है। अब समय आ गया है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर दोनों विधायकों के बीच हो रही जुबानी झड़प पर हस्तक्षेप करें। विधानसभा में मंत्री गुलाब पाटिल और विधायक आदित्य ठाकरे के बीच जुबानी जंग और झड़प देखने को मिली। आदित्य ठाकरे ने मंत्री पर प्रैक्टिस में नहीं करके आने का आरोप लगाया है. गुलाबराव पाटिल ने जवाब दिया कि मां के गर्भ से कोई बुद्धिमान नहीं होता है विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कुर्सी से उठे और दोनों को शांत कराया विधानसभा में बैठक शुरू होने से पहले मंत्रियों का हिसाब किताब बांटा जाता है इससे मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री पर बोझ कम होता है लेकिन अब हर दिन हिसाब किताब बांटा जाता है आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर कोई मंत्री जवाब नहीं दे पाता तो समय बीत जाता है इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सत्र पूरा करने की जिम्मेदारी मंत्री को दी गई है. मैंने कल हॉल में उनकी सूची पढ़ी थी इसलिए इस प्रश्न पर चर्चा ना करें। गुलाबराव पाटिल ने ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा आदित्य ठाकरे ने बहुत प्रैक्टिस की है मुझे पता है सभी प्रश्न समय पर आए. इस समय आदित्य ठाकरे में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे. इस पर गुलाबराव पाटिल ने कहा कोई भी मां के गर्भ से बुद्धिमान पैदा नहीं होता है. आपको हवाई अड्डे के प्रश्न अवश्य पता होने चाहिए। इस बयान ने आदित्य ठाकरे को आक्रामक बना दिया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को शांत कराया।