मणिपुर हिंसाचार मामले पर देश की महिला नेताओं का फूटा गुस्सा

 22 Jul 2023  1658
प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/मुंबई
 

मणिपुर में महिलाओं पर हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर उठी आग पूरे देश में फैल रही है. गली से लेकर दिल्ली तक हर किसी का इस दरिंदगी के खिलाफ क्रोध का सैलाब उठते दिख रहा है. इस दौरान पूरे देश से मणिपुर के हिंसाचार के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें गांव में घुमाने की शर्मनाक वारदात मणिपुर के खांगपोकी जिले के बी फेनोम गांव में हुई. दरअसल यह घटना 4 मई की है. और इस घटना का वीडियो लगभग 79 दिनों बाद सामने आया. मणिपुर में मैतेयी और कुकी इन दो समुदायों में आरक्षण के मुद्दे पर संघर्ष की शुरुआत हुई जिसके बाद कुकी समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें डोरी से बांधकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घिनौने हिंसाचार के खिलाफ देश की महिला नेताओं का भी आक्रोश नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी सभ्य समाज की बात करते है, लेकिन इस तरह की अमानवीय घटना हमारे देश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है. वीडियो में दिखने वाले आरोपी इस घटना के लिए जितने जिम्मेदार है, उतना ही मोदी सरकार भी इस मामले के जिम्मेदार है. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भी इस हिंसाचार पर अपनी भूमिका व्यक्त करते हुए कहा कि वायरल वीडियो को शर्म और पीड़ा के कारण पूरा देख नहीं पायी. मई महीने में हुई नृशंस घटना को लगभग ढाई महीने बीत गए लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि अभी तक किसी भी नेता ने इसे लेकर न ही कोई टिप्पणी की और ना ही कोई ठोस कदम उठाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया, यह समूचे देश की महिलाओं का अपमान है.