महाराष्ट्र के बाढ़ग्रस्तों को मिलेगी राहत, वित्त मंत्री अजित पवार ने किया ऐलान
24 Jul 2023
1269
प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़/मुंबई
बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति नज़र आ रही है, जिससे महाराष्ट्र वासियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस नुकसान के बीच उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने विधान परिषद में महाराष्ट्र के प्राकृतिक आपदा के चपेट में आए लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है. उन्होंने सरकार की तरफ से सभी बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देना का ऐलान किया है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि बाढ़ ग्रस्त पीड़ितों को 10 हजार, तो वहीं दुकानों को हुए नुकसान के एवज में लगभग 50 हजार का और ठेले वालों को 10 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही बाढ़ में नुकसान हुई छात्रों की शिक्षा सामग्री और किसानों को दोबारा बुआई के लिए बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिले इसलिए फसलों की हुई तबाही का पंचनामा तत्काल शुरू करने की भी बात अजित पवार ने कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ की चपेट में आने वाले कई गांव अस्तव्यस्त हो गए और कई इलाकों की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनके मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. 29 से 23 जुलाई के बीच महाराष्ट्र के बुलढाणा, यवतमाल, अकोला और वाशिम जैसे कई जिलों के किसानों को उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाने से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. साथ ही चंद्रपुर जिले में भी बाढ़ के कारण किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है, जहां हादसे के बाद स्वयं मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. अब बाढ़ग्रस्तों को विशेषतः किसानो को मुआवजे के तौर पर मिलने वाली मदद और फसलों के नुकसान के बदले में मिले बीज से कुछ हद तक राहत मिलेगी.