उद्धव ठाकरे के लिए मेरे पास सवाल हैं रेडी, हिम्मत है तो दें इंटरव्यू - नितेश राणे
25 Jul 2023
3071
प्रदीप शर्मा/ in24 न्यूज़। मुंबई
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के नेताओं की जमकर क्लास ली है. नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे के आने वाले इंटरव्यू को लेकर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर अपनी टिप्पणी दी जिसमें उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कुछ केकड़े की वजह से बांध टूट गया. उनके बयान पर नितेश राणे ने सवाल उठाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने कभी भी किसी को बड़ा नहीं होने दिया है. उन्होंने आगे बढ़ने वालों के हमेशा पैर खींचे हैं. ऐसे में केकड़ा कौन है यह वो बताएं। साथ ही उन्होंने कहा कि संजय राउत को जो इंटरव्यू दिया जा रहा है. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं अगर वह मर्द है तो मुझे या राणे साहब को अपना इंटरव्यू दें। जिसमें सब कुछ साफ हो जाएगा की हकीकत क्या है. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं मेरे सवाल उद्धव ठाकरे के लिए रेडी हैं. मैं अगर सवाल करूंगा तो एक बार फिर हो लीलावती चले जाएंगे। महाराष्ट्र का अगर कोई परिवार प्रमुख है तो शिवाजी महाराज हैं ना की उद्धव ठाकरे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर हमें आपत्ति है. उन्हें इस तरह के परिवार प्रमुख बनने का कोई हक नहीं है वह सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं।
बीएमसी में पालक मंत्री के कार्यालय खोलने का किया स्वागत
मुंबई के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने अपना कार्यालय बीएमसी में खोला है उसका मैं स्वागत करता हूं और यह कहूंगा कि दीपक केसरकर को भी अपना ऑफिस बीएमसी खोलना चाहिए। पहली बार ऐसा हुआ है कि पालक मंत्री का ऑफिस बीएमसी में है. नहीं तो छुपा हुआ ऑफिस महापौर बंगले पर होता था। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे से अगर उद्धव ठाकरे रिक्वेस्ट करते हैं तो उससे पहले उन्हें यह देखना चाहिए कि बाला साहब ठाकरे ने उन्हें लेकर क्या कहा था टेढ़े मुंह का गांधी। आज वह अन्ना हजारे के हाथ में मशाल देना चाहते हैं तो मैं कहता हूं सबसे पहले मातोश्री के बाहर वह अपना आंदोलन करें। क्योंकि सबसे भ्रष्ट मातोश्री के तीसरी मंजिल पर रहता है.