भारत पर थोपा गया था कारगिल युद्ध, पाकिस्तान ने हमारी पीठ में घोंपा था छुरा - राजनाथ सिंह

 26 Jul 2023  3212
संवाददाता/in24 न्यूज़।
24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1999 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर के श्रद्धांजलि दी। द्रास में कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में जीरो डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की. आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा है क्योंकि 1999 में भारत के जो सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया युद्ध था. पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा था.
         वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. उन्होंने सम्मान स्वरूप उन्हें एक स्मृति चिन्ह और एक शॉल भी भेंट की। इसके पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर द्रास में कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों की याद में बने 'हट ऑफ रिमेंबरेंस संग्रहालय' का भी दौरा किया। वह कारगिल विजय दिवस पर चार एमआईजी - 29 विमानों ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से उड़ान भरी. यहां चीतल हेलीकॉप्टर ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से गुजरते हुए फूल बरसाए।गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर अवैध कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए एक भीषण जवाबी हमला किया था कारगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत के जश्न के तौर पर हर साल मनाया जाता है।