इंडिया की तीसरी बैठक को उद्धव और शरद गुट करेंगे होस्ट, सीटों के बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
28 Jul 2023
999
संवाददाता/in24 न्यूज़।
लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी मुक्त भारत बनाने के लिए विपक्षी दलों के महागठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे शरद पवार की पार्टी एनसीपी के सपोर्ट से होस्ट कर सकते हैं। बता दें कि विपक्षी दलों की ऐसी पहली बैठक होगी जो इंडिया गठबंधन के सत्ताधारी राज्य से बाहर आयोजित की जा रही है. इससे पहले गठबंधन की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित की गई थी.मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की तीसरी बैठक काफी अहम है. क्योंकि इस बैठक में सीटों के बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 11 सदस्यीय समन्वय समिति को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है. इस कमेटी में कांग्रेसी,टीएमसी, डीएमके आम आदमी पार्टी, जदयू, राजद, शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी और सीपीआईएम का एक- एक सदस्य शामिल होगा। जबकि छोटे दलों को इस में जगह नहीं मिलेगी मुंबई बैठक में गठबंधन सन 2024 के आम चुनाव अभियान के लिए समितियों की संरचना और चुनाव से पहले संयुक्त विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के समय के लिए एक अन्य पैनल की घोषणा हो सकती है सूत्रों के मुताबिक पार्टियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक संयुक्त दफ्तर की भी जल्द घोषणा की जाएगी। विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में पार्टियों के बीच मतभेदों को दूर करने की उम्मीद जताई जा रही है खासकर ऐसे राज्यों में जहां आपस में चुनावी लड़ाई है माना जा रहा है कि विपक्ष के सामने गठबंधन में नेतृत्व के मुद्दे को हल करना प्रमुख चुनौतियों में से एक है।