उद्धव गुट को लगा एक और झटका, पूर्व शिक्षा समिति अध्यक्ष मंगेश सातमकर शिंदे गुट में शामिल

 29 Jul 2023  2066
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका पूर्व नगरसेवक और मुंबई नगर निगम के तीन बार शिक्षा समिति के अध्यक्ष रहे मंगेश सातमकर ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके भावी सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. यह पक्ष प्रवेश प्रेरण कार्यक्रम बालासाहेब भवन नरीमन प्वाइंट में आयोजित किया गया था. वहीं इस मौके पर सातमकर ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने आम कार्यकर्ताओं से अपने काम की चर्चा की. वह एकनाथ शिंदे हैं. उन्होंने मुझसे तीन बार मुलाकात की और मुझसे सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. भले ही मैं पिछले 32 वर्षों से शिवसेना में काम कर रहा हूं लेकिन मुझे कभी भी पार्टी नेता से मिलने का समय नहीं मिला और तो और उनके करीबी अधिकारी भी कभी मेरी समस्याओं को समझने के लिए मुझसे नहीं मिले।
     मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद ऐसा लगा कि कार्यकर्ताओं की बात को समझने वाले नेता से मुलाकात हुई है जिसके बाद उन्होंने उनके नेतृत्व में शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया। जब कोई कार्यकर्ता मुसीबत में होता है तो वह उम्मीद करता है कि उसका नेता उसके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। लेकिन जब कठिनाइयाँ आती हैं तो वास्तव में समर्थन नहीं मिलता है, तो कार्यकर्ता हतोत्साहित हो जाते हैं। दिवंगत हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहते थे। जिससे कार्यकर्ताओं को नई ताकत मिलती थी। एक अनुभवी कार्यकर्ता को निर्माण करने में बहुत समय लगता है लेकिन खोने में केवल एक क्षण लगता है। इसलिए, मंगेश सातमकर को शिवसेना में पूरा न्याय दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनके मंडल में लंबित मुद्दों को राज्य सरकार की पहल से हल किया जाएगा।