संभाजी भिड़े के बयान पर कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
29 Jul 2023
1104
प्रतिक्षा सोनावणे/in24न्यूज़
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के राजापेठ पुलिस थाने में श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल अमरावती की एक सभा में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर पूरे महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है. राजापेठ पुलिस ने कांग्रेस की शिकायत के बाद संभाजी भिडे के खिलाफ लोगों को उकसाने के आरोप में, आईपीसी की धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि संभाजी भिडे अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहते हैं और इसी तरह एक बार फिर उन्होंने यह गुस्ताखी कर दी, जिसका खामियाजा मुक़दमे के रूप में अब उन्हें भुगतना पड़ेगा. अभी दो दिन पहले ही अमरावती जिले के बडनेरा इलाके में एक सभा का आयोजन किया गया था, इसी दौरान संभाजी भिडे ने महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान दे डाला, जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के पिता करमचंद गांधी उनके असली पिता न होते हुए एक मुस्लिम जमींदार थे. इसके अलावा गांधी परिवार से संबंधित कई विवादित मुद्दों पर उन्होंने बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही पूरे महाराष्ट्र में इसको लेकर बवाल मच गया. वीडियो देखने के बाद अमरावती के कांग्रेस सचिव नंदकुमार ने शुक्रवार के दिन राजापेठ पुलिस थाने में संभाजी भिडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पहले उक्त वीडियो से संबंधित सत्यता की जांच की उसके बाद संभाजी भिडे के खिलाफ मामला दर्ज किया. ऐसे में यह देखना काफी अहम होगा कि अब इस मुकदमे में संभाजी भिडे कैसे अपने आप को निर्दोष साबित कर पाएंगे ?