प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शरद पवार के मंच साझा करने को लेकर मचा बवाल
31 Jul 2023
777
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान और मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने जा रहे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बारे में शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने खुलकर अपनी राय रखी है। एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार नरेंद्र मोदी को तिलक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे, जिसका मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की ओर से दबी जुबान में नाराजगी के बाद अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि जब बीजेपी की वजह से एनसीपी को इतना बड़ा नुकसान हुआ है, तो एनसीपी के पार्टी प्रमुख प्रधानमंत्री को सम्मानित कैसे कर सकते हैं? ऐसा करके,पवार अपनी छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सम्मान समारोह में जाने या नहीं जाने का फैसला स्वयं पवार को लेना होगा। मेरी राय है कि पवार को मोदी के सम्मान समारोह में जाने से बचना चाहिए। इसी मुद्दे पर समाजवादी नेता बाबा आढाव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शरद पवार से मिलने वाला है। जिनमें एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट, आम आदमी पार्टी और सीपीआईएम के नेता शामिल हो सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय शरद पवार विपक्षी राजनीति का बड़ा चेहरा हैं। मोदी के साथ उनके मंच साझा करने से विपक्षी एकजुटता की विश्वसनीयता प्रभावित होने का खतरा तो है, लेकिन शरद पवार के लिए इस समय अपने कुनबे को मजबूत बनाना भी जरूरी है। भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी पर कब्जे की लड़ाई को जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपने संबंधों को बेहतर बनाए रखना शरद पवार की मजबूरी है। खासकर तब, जब शरद पवार के विश्वसनीय लोगों में गिने जाने वाले प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में हों।