140 करोड़ देशवासियों को पीएम मोदी ने किया लोकमान्य तिलक अवार्ड समर्पित
01 Aug 2023
2487
संवाददाता/in24 न्यूज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार यानी एक अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ने इसे अविस्मरणीय क्षण बताया. उन्होंने कहा, मैं लोकमान्य तिलक अवार्ड को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पुरस्कार के साथ मिलने वाली राशि को नमामि गंगे परियोजना में दान देने की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, आज का ये दिन मेरे लिए बहुत अहम है, मैं यहां आकर जितना उत्साहित हूं, उतना ही भावुक हूं. अभी कुछ देर पहले मैंने मंदिर में गणपति जी का आशीर्वाद भी लिया. लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना सम्मान की बात है. ये छत्रपति शिवाजी की धरती है.
इससे पहले लोकमान्य तिलक पुरस्कार,पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति, मेट्रो मैन से विख्यात ई. श्रीधरन को मिल चुका है लोकमान्य तिलक पुरस्कार। 1983 में लोकमान्य तिलक पुरस्कार का गठन किया गया था. इसके पुरस्कार के पीछे अवधारणा है लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करना है. इसे तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दिया जाता है. देश की प्रगति और विकास के लिए काम करने पर पुरस्कार दिया जाता है.हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर ये पुरस्कार दिया जाता है. लोकमान्य तिलक पुरस्कार पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 41वीं हस्ती हैं.